

मेरि इज़्ज़त , मेरि शोहत
मेरा रुट्ब ,
और मेरे मान है पिता
मुझ को हिम्मत देने वले
मेरे अभिमान हैन मेरे पिता
Love you Paapa

सारा जहाँ है वो
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देख के जीना सीखी मैं

काश तुम कभी
ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल
तुम्हारी ही तो हूँ .

A father’s love
for her child
is like nothing else
in the world .

दुनिया में बस एक दिल ही
है जो बिना थके काम
करता है , इसलिए इसे
हमेशा खुश रखो चाहे वो
आपका हो या अपनों का

थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं ,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और ना हो

आदत सी लग पाई है
तुझे हर वक़्त सोचने की
अब इसे प्यार कहते हैं या
पागलपन ये मुझे पता नहीं

मुझे तुमसे एक ही
गिफ्ट चाहिए ,
उस गिफ्ट में तुम और तुम्हारा प्यार
चाहिए ।

तूने मुझे छोड दिया कोई बात नही पर …
हम दुआ करेगे कि …
कोई तुझे ना छोडे किसी और के लिये